रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी सीतापुरा में प्लेसमेंट ड्राइव एवं सेमिनार का आयोजन

News from - UOT

     जयपुर। रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी सीतापुरा, जयपुर स्थित कैंपस में विद्यार्थियों के लिए ब्रिस्क माइंड कंपनी का सेमिनार व प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। ब्रिस्क माइंड कंपनी के सीनियर एच आर व टीम ने कैरियर काउंसलिंग कर छात्रों के साक्षात्कार लिए। 

     उससे पहले छात्रों को ग्रुप डिस्कशन, एप्टीट्यूड जैसे कई राउंड से गुजरना पड़ा। कंपनी की सीनियर एच आर मैनेजर ने संस्था के तकनीकी छात्रों को विभिन्न कंपनीज में प्लेसमेंट से संबंधित कई जानकारी दी। साक्षात्कार के महीन बिंदुओं पर चर्चा की गई। 

     दीपशिखा कला संस्थान कि डायरेक्टर जनरल डॉ. बिंदू शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर सेमिनार का शुभारंभ किया। प्लेसमेंट में सभी ब्रांचों के लगभग 50 छात्रों ने हिस्सा लिया। संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा ने वक्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

     कार्यक्रम में ,डॉ. केदार नारायण बैरवा, डॉ. धर्मेंद्र सक्सेना, इंजी. महेंद्र सैनी, इंजी. मधुमय सेन, इंजी.कुमारी अश्विनी ने व्यवस्था को बनाए रखने में मदद की। मंच संचालन इंजी. मधुमय सेन ने किया। दीपशिखा कला संस्थान के चेयरमैन प्रेम सुराना ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकमनाएं दी ।