News from - Ummed Singh Shekhawat
डॉ. प्रभु दयाल को कल्कि गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित किया
झुंझुनू। डॉ. प्रभु दयाल को लोहड़ी व मकर संक्रांति के त्यौहार पर कल्कि न्यूज़ और कल्कि फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक वरुण रस्तोगी के द्वारा 13 जनवरी 2024 को कल्कि गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया है। डॉ. प्रभु दयाल हमेशा सकारात्मक उर्जा, लग्न और कठोर मेहनत के साथ शिक्षा, साहित्य, कला, मनोविज्ञान और शोध के क्षेत्र में सराहनीय व उत्कृष्ट कार्यों के साथ समाज सेवा के कार्यों से उड़े हुए हैं.
(डॉ. प्रभु दयाल) |
डॉ. प्रभु दयाल वर्तमान में झुंझुनू जिले के लाम्बा गांव में धत्तरवाल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्राचार्य के पद पर सेवाएं दे रहे हैं और वहीं शिक्षा के क्षेत्र में निरन्तर संवर्धन और शोध के कार्य कर रहे हैं।
उनकी योग्यता और उपलब्धियां को देखते हुए कल्कि न्यूज़ और कल्कि फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से इनको इस संबल सम्मान से अलंकृत किया गया है।
इस अवसर पर धत्तरवाल संस्था के प्रशासन, स्टाफ, शिक्षाविदों, सुभाष मैनेजर, मदन अध्यापक, भूपेन्द्र सिंह, रामस्वरूप, कर्ण सिंह, राजेश धत्तरवाल, रिटा.सूबे. मेजर मुकेश सिंह शेखावत, मनोज जांगिड़, नंदलाल वर्मा, सुबे. नवनीत, उम्मेद सिंह शेखावत, मेघ सिंह गोदारा, कपिल जांगिड, विक्रम जांगिड, मित्र, परिवारजन और ग्रामवासियों ने बधाई के साथ प्रसन्नता व्यक्त की ।