News from - UOT
जयपुर। जे जे टी यू यूनिवर्सिटी, झुंझुनू में साउथ वेस्ट जोन अन्तर यूनिवर्सिटी टायक्वोंडो (पुरुष एवं महिला) चैंपियनशिप का आयोजन हुआ । जिसमे जयपुर के यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के डिप्लोमा इन योगा के छात्र निर्मल कुमार गुर्जर ने स्पर्धा में भाग लिया । यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के कोच यश ने बताया कि छात्र ने इसमे रजत पदक प्राप्त किया और आल यूनिवर्सिटी टायक्वोंडो चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया ।
यूनिवर्सिटी के वी.सी. डा. के. एस. राणा ने बताया की यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के लिए ये अत्यंत गर्व की बात है। यूनिवर्सिटी के चेयरमैन प्रेम सुराना ने कहा की यूनिवर्सिटी में पढाई के साथ साथ छात्रों की अन्य गतिविधियों पर भी संपूर्ण ध्यान दिया जाता है ।