News from - Ratan Kumar
16 फरवरी को राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान
जयपुर। अखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ एवं अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के आह्वान पर कर्मचारियों की ज्वलंत मांगों को लेकर 16 फरवरी को होने जा रही राष्ट्रव्यापी हड़ताल बहुत महत्वपूर्ण आंदोलन है। AISGEF के आह्वान पर होने वाली इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल के क्रम में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने राजस्थान के समस्त जिलों में विशाल रैली तथा विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का ऐलान किया है।
जयपुर महासंघ के जिला अध्यक्ष हरिनारायण यादव ओर जयपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष राहुल टोडावत ने बताया कि राजस्थान की समस्त जिला शाखाएँ तथा उपशाखाएँ पूर्ण सक्रियता से 16 फरवरी 24 के आंदोलन को ऐतिहासिक रूप से 100% सफल बनाने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही हैं।
जयपुर जिला मंत्री रतन कुमार प्रजापति ने बताया कि आज बड़ी संख्या में नौजवान रिक्त पदों के विरुद्ध ठेके पर लगाए गए हैं। सरकार उनको न तो नियमित कर रही है और न ही समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान कर रही है।
सरकार ने आठवें पे कमीशन के गठन से इंकार कर जले पर नमक छिड़कने का काम किया है
रिकार्ड जीएसटी कलेक्शन के बावजूद कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के 18 महीने के बकाया डीए.डी.आर. का भुगतान नहीं किया जा रहा है। सरकार की नीतियों के कारण बेरोजगारी चरम पर है लेकिन केन्द्र एवं राज्य सरकार एवं पीएसयू में खाली पड़े करीब करोड़ों पदों को पक्की भर्ती से भर बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है।
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण एवं निगमीकरण किया जा रहा है और सरकारी विभागों का आकार छोटा किया जा रहा है। ट्रेड यूनियन एवं लोकतांत्रिक अधिकारों पर निरंतर हमले किए जा रहे हैं। भारत सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के कारण 16 फरवरी 2024 को राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया गया है।
इस एक दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा निरंतर सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों से सम्पर्क कर गेट मीटिंग की जा रही है।