News from - UOT
जयपुर। आज सोमवार को दीपशिखा कला संस्थान और यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में निर्मल सुराना ऑडिटोरियम में स्टूडेंट रिकॉग्निशन अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विश्व प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ केशव सिंघल, संस्था के प्रेसिडेंट प्रेम सुराना, एच सी गणेशीया, बी के शर्मा, के एल शर्मा मौजूद रहे।
प्रो. सिंघल ने विद्यार्थियों को अपने राजस्थान से UK तक के सफ़र से परिचित कराया और अपने जीवन के प्रेरणास्पद अनुभवों को बताते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया कि वह अपने जीवन में सफलता का मुकाम कैसे हासिल कर सकते हैं।
कार्यक्रम की आयोजक दीपशिखा कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, मानसरोवर की निदेशक डा रीता बिष्ट ने बताया कि ये कार्यक्रम विद्यार्थियों के हित में उनके उत्साहवर्धन एवं उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक कदम है।
इस कार्यक्रम में स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब बीएससीबीएड के स्टूडेंट प्रकाश सिंह राजपुरोहित और टीना ललवानी को दिया गया। एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड बी. बी. ए. से तन्मय सैनी, बी.सी.ए. से चेष्ठा, बी.ए. से स्नेहा गौर, बी.एससी. से तनिषा शमनानी, बी.एससी.बी.एड. प्रथम वर्ष से अनिल कुमार मीणा और द्वितीय वर्ष से सुधांशु व्यास को दिया गया।
कार्यक्रम के समापन में प्राचार्य अनिला शर्मा ने सभी को धन्यवाद अर्पित किया।