यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी में होगा अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन

News from : UOT

देश विदेश के शिक्षाविद लेंगे भाग

     जयपुर। वाटिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी मे दिनांक 02.03.2024 शनिवार को ‘Interdisciplinary Research: Challenges and Opportunities’ (ICIR-2024) का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सम्मिलित होने के लिए शोध छात्र भारत सहित जर्मनी, अमेरिका, मेक्सिको, बेलजियम, यू.के. इटली, ब्राजील पुर्तगाल व अन्य देशों से आ चुके है। 

     इस कॉन्फ्रेंस मे अनेक देशों के लगभग 250 शोधार्थी ऑनलाइन भी सम्मिलित होंगे। इस कांफ्रेंस की अध्यक्षता विजयभूमी यूनिवर्सिटी मुंबई के प्रो चांसलर डा. अश्वनी वैष्णव करेगे। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के कुलपति प्रो. के. . राणा ने इस कॉन्फ्रेंस को शोधकर्ताओ के लिए उपयोगी बताया I 

     इस कॉन्फ्रेंस मे कर्नल प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत, कुलपति जनार्दन राय नागर राजस्थान विधापीठ डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी उदयपुर,  डॉ. अमित गोस्वामी प्रोफेसर क्वांटम फिजिक्स व डा. शेखर शर्मा, हेड एवं इंचार्ज, योगा एवं नेचुरोपैथी सेन्टर जयपुर व देश एवं विदेशो से पधारे हुए शिक्षाविद शोध व्याख्यान देंगे। 

     इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस  के सफल आयोजन हेतु डॉ.प्रेम सुराना चेयरमैन दीप शिखा कला संस्थान ने एवं यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्नोलॉजी के चेयरमेन डॉ. अंशु सुराणा ने सभी आयोजको को प्रेरित किया एवं आयोजन के सफल होने की कामना की। कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता डॉ अनूप शर्मा एवं डॉ रोहित सारस्वत करेंगे