पिरियोडिकल प्रेस ऑफ़ इण्डिया की कोर कमेटी की आवश्यक मीटिंग संपन्न

News from - PPI Desk  

फरवरी में होने वाले विशाल धरने की रूपरेखा हुई तैयार

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंपगें ज्ञापन

     जयपुर । पत्रकारों के  हितों और उनके सम्मान की  रक्षा के लिए हमेशा संघर्षरत पिरियोडिकल प्रेस ऑफ़ इंडिया की राजस्थान इकाई की बैठक प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय  के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। जिसमें फरवरी में होने वाले विशाल धरने को सफल बनाने की रुपरेखा तैयार की गई।

मुख्यमंत्री को दिया जाएगा ज्ञापन

      कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा अधिनियम का प्रावधान रखा था लेकिन कांग्रेस ने पत्रकारों के साथ वादा खिलाफी की । इसी संदर्भ में राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धरने से पहले पीपीआई पांच सूत्री ज्ञापन सौंपेगी, जिसमें यह उम्मीद की जायेगी की समय रहते हमारी मुख्य मांग पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के साथ पत्रकारों की अन्य जायज मांगों को जल्द पूरा करें अन्यथा पिरियोडिकल प्रेस ऑफ़ इण्डिया एक बार फिर सड़कों पर उतरेगी।

विधायकों को भी सौंपा जाएगा ज्ञापन

     लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सम्मान और उनके हितों के लिए कटिबद्ध पीपीआई राजस्थान के नवनिर्वाचित विधायकों को भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।

सभी पत्रकारों आदि से अपील

     पीपीआई सभी पत्रकारों, पत्रकार संगठनों, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के साथ आमजन से अपील करती है कि लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा कायम रखने के लिए पत्रकारों के सम्मान की रक्षा के लिए पीपीआई द्वारा प्रस्तावित विशाल धरने को सफल बनाने में अपनी माहिती भूमिका निभाएं।

पीपीआई पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध

     प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय ने बताया की पीपीआई हमेशा से ही पत्रकारों की समस्याओं के निवारण के लिए अपनी आवाज को बुलंद करती आई है। पत्रकारों को किस तरह सीधे सहायता मिले इसके लिए हमेशा से ही प्रयासरत रही है।

     इसी क्रम में पीपीआई कई बार पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने की मुख्य मांग के साथ पत्रकारों की अन्य जायज मांगों के लिए सड़कों पर उतरी है। कई धरने, शांति मार्च और ज्ञापन के जरिए सरकारों तक पत्रकारों की बात पहुंचाने में पीपीआई ने कभी कोताही  नहीं बरती।

     प्रदेश महामंत्री नरेश गुप्ता ने कहा की पत्रकार कोई भी हो चाहे हमारे संगठन से जुड़ा हो या नहीं हो अगर उसकी कोई जायज समस्या हुई तो पीपीआई हमेशा उनके साथ खड़ी मिलेगी। पीपीआई  सामाजिक सरोकार निभाते हुए पत्रकारों को हितों की रक्षा के लिए एकजुटता के साथ जुड़ने का सभी से आह्वान करेगी।

     आज की मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय के साथ प्रदेश महामंत्री नरेश गुप्ता, प्रदेश सचिव विजय पांडे, सचिव अचलदीप सिंह, प्रदेश सह सचिव हरिकृष्ण झा, जिला उपाध्यक्ष अनीश कुमार, जिला संयुक्त सचिव प्रभु दयाल, प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ.संजय सक्सेना, जिला संयुक्त सचिव चेतन शर्मा, जिला संयुक्त सचिव शुभम सिद्धा, जिला सचिव शक्ति सिंह शेखावत, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल जाट, योगेंद्र कंडेरा, राजेंद्र खंडेलवाल, इंद्र मीणा आदि उपस्थित रहे।