News from - Arvind Chitransh
प्रधानमंत्री का शुभकामना पत्रक के बारे में जानकर दंग रह गए सांसद मनोज तिवारी मृदुल
आजमगढ़, 9 मार्च 2024। दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी 'मृदुल' ने अरविंद चित्रांश द्वारा लिखित एवं संपादित पुस्तक का अवलोकन करते हुए, भारत के प्रधानमंत्री का मातृभाषा भोजपुरी एवं लोककला के प्रति लिखा हुआ शुभकामना पत्र के बारे में जानकर दंग रह गए। यह पत्र अरविंद चित्रांश के प्रस्ताव और सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के निवेदन पर प्राप्त हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि विविधताओं से भरे देश को एकता के सूत्र में पिरोने में हमारी मातृभाषाओं का बड़ी भूमिका रही है और भोजपुरी ने इस दिशा में बेहतरीन कार्य किया है. हमारी लोक कला, साहित्य और संस्कृति को देश-विदेश में पहुंचाने में हमारी भोजपुरिया मिठास का बहुत बड़ा योगदान रहा है. समृद्ध लोकगीत, लोक नृत्य और संगीत से लेकर सिनेमा तक भोजपुरी की प्रगति भविष्य की एक सुनहरी तस्वीर प्रस्तुत करती है।
आपको बताते चलें कि दिल्ली के उत्तरी पूर्वी क्षेत्र के सांसद एवं भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार मनोज तिवारी मृदुल ने प्रमुख समाजसेवी,फिल्म एवं रंगमंच अभिनेता अरविंद चित्रांश द्वारा लिखित एवं संपादित पुस्तक "भोजपुरी फिल्मों एवं लोक संगीत से भोजपुरी वासीयों का सरोकार" का अवलोकन करते हुए कहा कि
चुनाव बाद हम, मनोज तिवारी मृदुल और पूर्वांचल की धरती आजमगढ़ का लोकप्रिय सांसद, हमारा छोटा भाई दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' हम दोनों मिलकर, पूर्वांचल की धरत, तमसा के तट पर अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम भारत का आयोजन आजमगढ़ में भारत के प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में होने के लिए प्रयास किया जाएगा।