News from - मुकुट बिहारी वर्मा (मीडिया प्रभारी)
जय गुरु देव
जयपुर । निजधामवासी बाबा जयगुरुदेव जी के उत्तराधिकारी परम् संत बाबा उमाकान्त जी महाराज के सानिध्य मे आज 2 मार्च 2024, शनिवार को प्रात: 9 बजे से जयपुर में विशाल नगर दर्शन जीव जागरण धर्म यात्रा निकाली गई।( परम् संत बाबा उमाकान्त जी महाराज)
इस यात्रा में सम्मिलित होने के लिए राजस्थान प्रांत के सभी जिलों से हजारों की संख्या में गुलाबी वस्त्र धारण कर भक्तगण पहुंचे।
इस विशाल नगर दर्शन जीव जागरण धर्म यात्रा में सैकड़ों की संख्या में दो पहिया वाहन और चौपहिया वाहन शामिल हुए।
(Pramod Sharma)
यात्रा के दौरान सभी प्रेमियों ने पर्चे बाटकर जयपुर वासियों से विनम्र प्रार्थना करते हुए कहा कि आगे आने वाले खराब समय से बचना चाहते हों तो
हाथ जोड़कर विनय हमारी, तजो नशा बानो शाकाहारी।।
छोड़ो व्यभिचार बनो ब्रह्मचारी, सतयुग लाने की करो तैयारी।।
यह यात्रा प्रात : 9 बजे अजमेर रोड़ ठिकरिया, टोल टैक्स के पास से रवाना होकर 200 फिट बाई पास से पच्यावला अंडरपास से खातीपुरा मोड़ से झोटवाड़ा पुलिया से पानीपेच से कलेक्ट्री सर्किल से गवर्नमेंट हॉस्टल से अजमेर पुलिया से s पुलिया से 200 फीट बाईपास से मानसरोवर, मेट्रो स्टेशन चौराहा से नारायण विहार होते हुए ठीकरिया आश्रम पर सम्पन्न हुई। इसके बाद साय 4 बजे से बाबा उमाकान्त जी महाराज ने सत्संग प्रवचन किए ।