रीजनल कॉलेज ऑफ फार्मेसी में धूमधाम से मना वार्षिक महोत्सव

News from - UOT 

छात्रों की प्रतिभा ने मोहा मन

     जयपुर। रीजनल कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आयोजित वार्षिक महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास और रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि आलोक खुटेंटा (भूतपूर्व रजिस्ट्रार, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल), ने बच्चों को फार्मेसी क्षेत्र में अपना पूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

     संस्था के संस्थापक व चेयरमैन डॉ. प्रेम सुराना और वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराना ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल  भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें सम्मानित किया। प्रिंसिपल डॉ. ताराचंद और समस्त स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों के पूर्ण प्लेसमेंट और समर्पण की सराहना करते हुए उनकी प्रशंसा की गई।

     इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग स्किट, नृत्य और गायन प्रस्तुतियाँ दीं, जो दर्शकों के लिए अत्यंत अभिस्मरणीय क्षण बन गए। यह आयोजन न केवल छात्रों के मनोबल को ऊँचाई देने वाला रहा, बल्कि उनके सांस्कृतिक विकास और आत्मविश्वास को भी एक नई दिशा देने वाला साबित हुआ।