News from - Ummed Singh Shekhawat
झुंझुनूं। रिको में इस्तीत मां की ममता पाठशाला में तोसिफ बलारा ने बच्चों के साथ केक काटकर और पाठ्य सामग्री और फल बाटकर मान्य जन्मदिन । इस मौके विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन चौधरी, दलीप बुरी, राष्ट्रीय कोच उमेद सिंह शेखावत, आदिल लाम्बा और कुलदीप लाम्बा उपस्थित हुए।
बच्चे पाठ्य सामग्री, फल फ्रूट, केक पाकर बहुत खुश हुए और बच्चो ने बलारा को हैप्पी बर्थडे विश किया, साथ ही धन्यवाद दिया। इस मौके पर तोसिफ बलारा ने आमजन से अपील की कि अपने जन्मदिन पर जरूतमंदो की सहायता करें।
जो खुशी जरूतमंदों की सहायता करने से मिलती है, वो खुशी कोई और काम करने में नही मिलती । मां की ममता स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन चौधरी ने बताया कि विद्यालय परिवार पिछले 6 वर्षो से जरूतमंदों के लिए निशुल्क शिक्षा पराप्त करा रहा है। जिससे कि कोई बच्चा शिक्षा के बिना वंचित नहीं रहे। अपना भविष्य सुधार सके।