अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ समापन

News from - UOT

     जयपुर। रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी सीतापुरा स्थित कैंपस में पांच दिवसीय  अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का समापन आज 23 मार्च को हुआ। तकनीकी सेशन की शुरुआत सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। दीपशिखा कला संस्थान के चेयरमैन डॉ. प्रेम सुराणा ने कार्यशाला के आयोजन पर सभी को बधाई दी।

     रीजनल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा ने मुख्य वक्ता ई. निशांत गुप्ता व ई. महिमा गुप्ता डेटा साइंस विशेषज्ञ, डेटा प्ले, बैंगलोर को बहुमान देकर स्वागत किया। वक्ता ने डेटा साइंस का निजी जीवन में उपयोगिता, मार्केटिंग प्रारूप पर प्रकाश डाला। डेटा साइंस के मूलभूत टूल्स पर अपने विचार व्यक्त किए।

     कार्यक्रम के अंत में समापन सेसन पर आयोजक ई. मधुमय सेन ने कार्यशाला में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों, वक्ताओं, श्रोताओं, सहकर्मियों को धन्यवाद् प्रेषित किया। जल संसाधन विभाग के भूतपूर्व मुख्य अभियंता ई. बी एस गुप्ता ने छात्रों का कैरियर गाइडेंस किया।

     एमिटी यूनिवर्सिटी के उप निदेशक डॉ. भूपेन्द्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यशाला में डॉ. धर्मेंद्र सक्सेना, डॉ. सुमित शर्मा, ई. महेन्द्र सैनी, ई. कुमारी अश्विनी, ई. प्रतीक शर्मा  भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

Note - हर्षोल्लाष से होली मनाए परन्तु पानी व्यर्थ ना बहाएं।