नलिनी फाउंडेशन द्वारा माहवारी स्वच्छता और प्रबंधन की जानकारी दी गई

News from - Ashok Kumar 

     जयपुर। नलिनी फाउंडेशन द्वारा दिनांक 1 जून 2024 को केलगिरी कच्ची बस्ती, मालवीय नगर, जयपुर में  किशोरी बालिकाओं में होने वाले परिवर्तन एवं माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के लिए ट्रेनिंग ली गई।

     इस ट्रेनिंग के जरिए किशोरी बालिकाओं को माहवारी क्या है ? माहवारी के दौरान होने वाली समस्याएं क्या-क्या होती है और माहवारी के दौरान किस तरह का खानपान एवं स्वच्छता की जरूरत है। इसके विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।

     आधुनिक समय में प्रयोग में आने वाले माहवारी उत्पादों के बारे में बताया गया और डेमो करके भी दिखाया गया। चुप्पी तोड़ो सत्र के माध्यम से किशोरियों ने माहवारी से संबंधित अपने अनुभवों को साझा किया।

     निकिता शर्मा द्वारा एक लघु फिल्म के माध्यम से माहवारी स्वच्छता और प्रबंधन की जानकारी दी गई ।