नलिनी फाउंडेशन द्वारा किशोरी बालिकाओं में होने वाले परिवर्तन के सम्बन्ध में ट्रेनिंग दी गई

News from - Prabhat Mathur

     जयपुर। नलिनी फाउंडेशन द्वारा  दिनांक 17 सितंबर 2024 को शिव कॉलोनी कच्ची बस्ती झालाना डूंगरी जयपुर, में  किशोरी बालिकाओं  में होने वाले परिवर्तन एवं माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के लिए ट्रेनिंग दी गई

     इस ट्रेनिंग के जरिए किशोरी बालिकाओं को  किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन के बारे में, साथ ही महावारी के समय स्वच्छ सेनेटरी नैपकिन उपयोग में लेने के लिए, महावारी के समय ध्यान में रखने वाली सावधानियों के लिए अवगत करवाया गया । चुप्पी तोड़ो सत्र के माध्यम से किशोरी किशोरियों ने माहवारी से संबंधित अपने अनुभवों को साझा किया।  

     निकिता शर्मा द्वारा एक लघु फिल्म के माध्यम से माहवारी स्वच्छता और प्रबंधन की संपूर्ण जानकारी दी गई।एक बालिका को 1 माह की महावारी चक्र के समय लगभग 30 से 50 मिलीलीटर रक्त जनन अंगों से प्रवाहित होकर निकलता है।


     शरीर से निकलने वाले इस रक्त से भी कई बीमारियां हो सकती हैं यदि बालिकाएं सावधानी न बरतें तो। संस्था द्वारा ट्रेनिंग में सिखाया गया है कि सेनेटरी नैपकिन को किस प्रकार से इस्तेमाल करना चाहिए तथा इन्हें किस प्रकार बिना वातावरण को नुकसान पहुंचा डिस्कार्ड करना चाहिए। 

     यह ट्रेनिंग निकिता शर्मा द्वारा दी गई। इस ट्रेनिंग में संस्था के शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार व हर्षित कुंभकार स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।