छठी जूनियर मिक्सड नेटबॉल नेशनल में राजस्थान टीम को कांस्य से पदक

              News from - Ummed Singh Shekhawat

     झुंझुनू । राजस्थान मिक्सड नेटबॉल संगठन के अध्यक्ष अर्पित कटारिया ने बताया कि फेडरेशन ऑफ मिक्सड नेटबॉल रजिस्टर्ड के तत्वाधान में 6th जूनियर मिक्सड नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन मध्य भारत मिक्सड नेटबॉल संगठन, मध्य प्रदेश द्वारा 7 से 9 सितंबर 2024 तक देवास मध्य प्रदेश में आयोजित किया गया। 

     राज्य संघ के सचिव गौरव शर्मा ने बताया कि टीम के चयन हेतु सिलेक्शन ट्रायल  दिनांक 28 जुलाई 2024 को आरंभ पब्लिक स्कूल खेतड़ी रोड के पास, अडूका रेलवे क्रॉसिंग , चिड़ावा,  जिला झुंझुनू में आयोजित की गई। जिसमें चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर, प्रिंस स्कूल, सीकर में आयोजित किया गया । 

     प्रदेश की चयनित टीम ने नेशनल में 7 से 9 सितंबर 2024 तक देवास मध्य प्रदेश में भाग लेकर कांस्य पदक प्राप्त किया। कांस्य पदक मुकाबले में राजस्थान ने पश्चिम बंगाल को शिकस्त देकर पदक अपने नाम किया । टीम को प्रशिक्षण प्रिंस स्कूल के शारीरिक शिक्षक  गिरीश चौहान, आरंभ पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक एवं नेटबॉल कोच अरविन्द कुमार एवं शारीरिक शिक्षक राहुल यादव द्वारा दिया गया । 

     सब जूनियर मिक्सड नेटवर्क नेशनल दिसंबर 2024 में रांची झारखंड में आयोजित की जाएगी ।