फर्स्ट इंडिया प्लस एंटरटेनमेंट ओ टी टी चैनल द्वारा क्विज कार्यक्रम दीपशिखा ग्रुप ऑफ कॉलेज में आयोजित

News from - UOT 

फर्स्ट इंडिया प्लस एंटरटेनमेंट ओ टी टी चैनल द्वारा आयोजित क्विज प्लस कार्यक्रम दिनांक 21 नवंबर को दीपशिखा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के रीजनल कॉलेज सीतापुरा जयपुर में आयोजित हुआ

     जयपुर । कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध क्विज मास्टर रिटायर्ड आईएएस महेंद्र सुराणा ने प्रश्नोत्तरी में विद्यार्थियो एवं स्टाफ मेंबर्स से ज्ञानवर्धक व मनोरंजन से भरपूर प्रश्न पूछे, जिसका इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी, डिप्लोमा, बी एड के विद्यार्थियों ने उत्साह व उमंग के साथ जवाब दिए। सही उत्तर बताने वाले विद्यार्थियों को क्विज मास्टर महेंद्र सुराणा ने पुरस्कार वितरीत किए।

     दीपशिखा कला संस्थान के चेयरमेन डॉ  प्रेम सुराणा व वाइस चेयरमेन डॉ अंशु सुराणा ने चैनल और महेंद्र सुराणा का स्वागत एवं अभिनन्दन व्यक्त किया। दीपशिखा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज  के डायरेक्टर डॉ. अशोक सिंह शेखावत ने महेंद्र सुराणा को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

     इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी। इस अवसर पर फॉर्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ताराचंद कुमावत, रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. केदार नारायण बैरवा, पॉलीटेक्निक कॉलेज प्राचार्य सौरभ पाटनी तथा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं सैकड़ों विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।