रीजनल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, जयपुर में फ्रेशर्स पार्टी

News from - UOT 

 नए विद्यार्थियों ने मचाया धमाल, मिस्टर फ्रेशर बने मिस्टर भानु प्रताप  और मिस द्रष्टि

     जयपुर। 2024 – रीजनल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, जयपुर ने सत्र 2024-25 के नए विद्यार्थियों के स्वागत में एक शानदार फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत करना, उन्हें कॉलेज के माहौल से परिचित कराना और उनके सर्वांगीण विकास को प्रेरित करना था।

पारंपरिक शुरुआत और मुख्य अतिथि का संबोधन

     कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर दीपशिखा कला संस्थान के चेयरमैन डॉ. प्रेम सुराना एवं मुख्य अतिथि डॉ. एन.के. गुरबानी (पूर्व एचओडी, सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण संस्थान, एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर) ने दीप जलाकर शुभारंभ किया।

     मुख्य अतिथि डॉ. गुरबानी ने अपने संबोधन में फार्मासिस्ट की समाज में भूमिका और रिसर्च के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान रीजनल कॉलेज कैंपस के निदेशक डॉ. अशोक सिंह शेखावत और प्रिंसिपल डॉ. ताराचंद सहित समस्त कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा।

     डॉ. प्रेम सुराना का संदेश - चेयरमैन डॉ. प्रेम सुराना ने अपने उद्घाटन भाषण में सभी विद्यार्थियों को अनुशासन और मेहनत से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा: "फार्मेसी क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, और छात्रों को अपने ज्ञान, कौशल और रिसर्च के माध्यम से समाज में योगदान देना चाहिए।"

रंगारंग प्रस्तुतियां और मिस्टर-मिस फ्रेशर का चयन

     फ्रेशर्स पार्टी में विद्यार्थियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग और सोलो सॉन्ग जैसी रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा माहौल संगीत और उत्साह से गूंज उठा। छात्रों की जबरदस्त भागीदारी और जोश ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।

     इस मौके पर मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर का चयन भी किया गया, जिसमें मिस्टर भानु प्रताप को मिस्टर फ्रेशर और मिस द्रष्टिको मिस फ्रेशर का खिताब दिया गया।

     प्रिंसिपल डॉ. ताराचंद का संदेश - कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल डॉ. ताराचंद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा: - "आप सभी को अनुशासन में रहकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए और प्रायोगिक शिक्षा के महत्व को समझना चाहिए। यह नई शुरुआत आपके करियर का आधार है, जिसे मेहनत और समर्पण से ऊंचाइयों तक ले जाना आपका लक्ष्य होना चाहिए।"

     नवोदित विद्यार्थियों के लिए यादगार पल-  फ्रेशर्स पार्टी न सिर्फ मनोरंजन का जरिया बनी, बल्कि इसने नए विद्यार्थियों को कॉलेज के सीनियर छात्रों और शिक्षकों के साथ घुलने-मिलने का मौका भी दिया। इस आयोजन ने छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाया और उनके कॉलेज जीवन की एक शानदार शुरुआत की।