दीपशिखा कला संस्थान में नए सत्र 2025-26 का ओरिएंटेशन कार्यक्रम संपन्न

News from - UOT 

     जयपुर। दीपशिखा कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, मानसरोवर (दीपशिखा कला संस्थान) में सत्र 2025-26 के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन 12 अगस्त 2025 को किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वागत भाषण के साथ हुआ, जिसके पश्चात प्राचार्या प्रो. (डा.) रीता बिष्ट ने कॉलेज का परिचय एवं  अनिला शर्मा दवारा कॉलेज विज़न प्रस्तुत किया। एडमिशन कोऑर्डिनेटर नितिन जैन द्वारा कॉलेज मिशन एवं शुल्क सरंचना के बारें में बताया गया।   

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञ वक्ताओं ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया —

* मंच संचालन: डॉ. अपर्णा सोनी

* कोड ऑफ कंडक्ट एवं अनुशासन: नितिन जैन

* परीक्षा नियम एवं शैक्षणिक कैलेंडर : दीपेश कुमार गुप्ता

* पुस्तकालय सुविधाएं एवं अध्ययन संसाधन : सोनिया गौर

* खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियां : देवेन्द्र कुमार

* प्रयोगशाला एवं कार्यशाला सुरक्षा नियम : निलेश शर्मा, डॉ. सुनीता यादव 

* छात्रवृत्ति एवं छात्र सहायता सेवाएं : निलेश शर्मा

     समापन सत्र में डॉ. मोनिका चौहान ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी विद्यार्थियों के लिए जलपान (Refreshment) की व्यवस्था की गई, जिससे सभी ने आपसी संवाद और सौहार्द का आनंद लिया।

     इस अवसर पर कॉलेज के विभिन्न विभागों के समन्वयक, प्राध्यापकगण एवं नवप्रवेशी छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।