विशेष शिक्षा विभाग में भव्य विदाई समारोह का आयोजन

 News from - UOT

     जयपुर। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर के विशेष शिक्षा विभाग में 6 अगस्त 2025 को अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन विभाग के सभागार में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ, जिसमें शिक्षकों, विद्यार्थियों और विभागाध्यक्ष सहित समस्त स्टाफ ने भाग लिया।

     समारोह की शुरुआत कुलपति महोदया डॉ. रश्मि जैन, अधिष्ठाता डॉ वंदना सिंह ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई एवं कुलपति द्वारा उपस्थित सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विशेष शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र है जो समाज के वंचित वर्गों के लिए आशा की किरण है, और हमारे छात्र इस मिशन के सशक्त प्रतिनिधि बनकर आगे बढ़ें।

     कार्यक्रम में जूनियर विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। नृत्य, गीत, कविता पाठ और अनुभव साझा करने के कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए शिक्षकों और विश्वविद्यालय के प्रति आभार प्रकट किया।

     समारोह का समापन स्मृति चिह्न भेंट कर एवं मिठाई वितरण के साथ किया गया। यह अवसर सभी के लिए भावनात्मक, प्रेरणादायक और यादगार रहा।