यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, वाटिका, जयपुर में सघन पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

 News from - UOT

     वाटिका, जयपुर। माननीय कुलपति महोदया डॉ. रश्मि जैन के निर्देशन में वाटिका, जयपुर स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में एम एल मेहता मेमोरियल फाउंडेशन के सहयोग से सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी विभागों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और परिसर के विभिन्न हिस्सों में 100 से अधिक पौधों का रोपण किया गया।

     कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कुलपति डॉ. रश्मि जैन ने कहा कि “पर्यावरण संरक्षण और हरित परिसर का निर्माण हमारी प्राथमिकता है। वृक्ष न केवल ऑक्सीजन का स्रोत हैं, बल्कि वे हमारी धरती के संतुलन और जीवन के आधार भी हैं।”

     उपकुलपति डॉ. अंकित गांधी ने भी पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “ वृक्ष हमारी जीवनरेखा हैं, इनका संरक्षण हमारे अस्तित्व की रक्षा है। हरित परिसर का निर्माण न केवल सौंदर्य बढ़ाता है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करता है।”

      विश्वविद्यालय के वाइस चेयरमैंन डॉ. अंशु सुराना ने संदेश देते हुए कहा कि “पौधारोपण केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह प्रकृति के प्रति हमारी दीर्घकालिक जिम्मेदारी है। हर पौधा जो हम लगाते हैं, आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य उपहार है।”

      कार्यक्रम में सभी विभागों के डीन, शिक्षकगण, कुलसचिव डॉ. अनूप शर्मा, उपकुलसचिव इंजी. नरेश अरोड़ा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. कमल किशोर जांगिड़, खेल निदेशक यश यादव एवं एडमिशन प्रभारी  राहुल विजय समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।