विकसित भारत – युवा कनेक्ट कार्यक्रम में युवाओं ने दिखाई भागीदारी

 News from - UOT 

यूओटी ने शुरू किया एंटी-रैगिंग सप्ताह 

     जयपुर (12 अगस्त 2025)। भारत सरकार की 'विकसित भारत – युवा कनेक्ट' पहल के अंतर्गत युवा दिवस के अवसर पर ग्राम टिटारिया में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सरकार की योजनाओं से जोड़ना, उनके विचार सुनना और उन्हें राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।

          कार्यक्रम का संचालन 'विकसित भारत' की संयोजक एवं नोडल अधिकारी प्रो. (डॉ.) मोनिका शर्मा के नेतृत्व में हुआ, जबकि अध्यक्षता यूओटी की कुलपति डॉ. रश्मि जैन ने की। ग्राम की सरपंच ने अतिथियों का स्वागत किया।

      पैनल चर्चा में प्रो. अरविंद अग्रवाल ने युवाओं की ऊर्जा और नवाचार क्षमता पर बल देते हुए कहा कि सही दिशा में प्रयुक्त युवा शक्ति भारत को विकसित राष्ट्र बना सकती है। प्रो. एस.एस. यादव ने कृषि और ग्रामीण विकास में युवाओं की भागीदारी तथा स्मार्ट एग्रीकल्चर को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

     डॉ. सीताराम माली और डॉ. महादेव सैनी ने योग और सामाजिक सेवा के माध्यम से चरित्र निर्माण के महत्व को रेखांकित किया। कुलपति डॉ. रश्मि जैन ने डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति जैसी प्रमुख सरकारी पहलों की जानकारी दी और युवाओं को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

     यूओटी के वाईस चेयरमैन डॉ.अंशु सुराना का संदेश अत्यंत प्रेरक रहा, जिसमें उन्होंने युवाओं से व्यक्तिगत उत्थान के साथ राष्ट्रहित में संतुलन साधने का आह्वान किया। रजिस्ट्रार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सक्रिय सहयोग दिया।

     सुरेंद्र शर्मा, डॉ. प्रेम कुमार और हसनदीन खान ने युवाओं को पंचायती राज व्यवस्था और स्थानीय शासन से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे ग्रामीण युवाओं की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में समझ और सहभागिता बढ़ी।

     कार्यक्रम में डॉ. अंकित गांधी   डाॅ'. रजनी माथुर के नेतृत्व में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें सभी युवाओं ने राष्ट्र निर्माण, सामाजिक उत्तरदायित्व और सकारात्मक योगदान की शपथ ली।