राजस्थान में पहली बार — यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी और फिनक्स ने मिलकर शुरू किया बी. बी. ए. इन कैपिटल मार्केट्स

News from - UOT

     जयपुर। यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जयपुर ने FinX के साथ एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक साझेदारी करते हुए BBA in Capital Markets कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह कार्यक्रम छात्रों को वित्तीय बाजार और निवेश उद्योग में करियर बनाने के लिए गहन ज्ञान और व्यावहारिक कौशल प्रदान करेगा। इस MoU के साथ यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी, राजस्थान  की पहली यूनिवर्सिटी बन गई है, जिसने FinX के साथ मिलकर यह विशेष पाठ्यक्रम शुरू किया है।

     एम् ओ यु  साइनिंग समारोह में विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. अनुप शर्मा (रजिस्ट्रार), डॉ. अंकित गांधी (प्रो- वाइज चांसलर ) और राहुल विजय (एडमिशन मैनेजर) उपस्थित रहे, वहीं FinX की ओर से मनीष श्रीवास्तव (वाइस प्रेसिडेंट) और अंकित अग्रवाल (मैनेजर – बिज़नेस डेवलपमेंट, राजस्थान) ने भाग लिया।

     यह कोर्स व्यवसाय की बुनियादी शिक्षा के साथ-साथ पूंजी बाजार, ट्रेडिंग, वित्तीय साधन, और नियामक ढांचे पर उद्योग-उन्मुख जानकारी प्रदान करेगा, जिसे अनुभव-आधारित शिक्षण मॉड्यूल द्वारा सुदृढ़ किया जाएगा।

     इस अवसर पर डॉ. अंकित गांधी ने कहा, "यह कार्यक्रम न केवल छात्रों को अकादमिक रूप से मजबूत करेगा बल्कि उन्हें उद्योग के अनुरूप कौशल भी देगा, जिससे वे प्रतिस्पर्धी वित्तीय जगत में सफल हो सकेंगे।"

     वहीं मनीष श्रीवास्तव (FinX) ने कहा, "हमारा उद्देश्य शिक्षा को उद्योग की मांगों के साथ जोड़कर युवाओं को जॉब-रेडी बनाना है। 

     वाईस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराना का संदेश यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी का लक्ष्य है कि हमारे छात्र न केवल अकादमिक रूप से, बल्कि व्यावहारिक कौशल में भी उत्कृष्ट हों। FinX के साथ यह नया BBA in Capital Markets कार्यक्रम छात्रों को वित्तीय जगत में सफलता के लिए सशक्त बनाएगा।