News from - UOT
लर्ननेट स्किल्स लिमिटेड ने दी सराहना
जयपुर। दीपशिखा कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन में तीन माह तक चलने वाला ग्रेजुएट एम्प्लॉयबिलिटी एन्हांसमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम (GEET) सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को लर्ननेट स्किल्स लिमिटेड तथा इन्फोसिस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और प्रशिक्षण पूर्ण करने पर सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र (Certificate of Participation) प्रदान किए गए। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्रों में कॉर्पोरेट आवश्यकताओं के अनुरूप सॉफ्ट स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स और प्रोफेशनल एटीकेट को विकसित करना था।
लर्ननेट स्किल्स लिमिटेड ने कॉलेज प्रशासन एवं कार्यक्रम समन्वयक मिस अरुणिता जैन द्वारा किए गए उत्कृष्ट समन्वय और प्रबंधन के लिए आभार और प्रशंसा पत्र जारी किया। संस्था की ओर से इसे भविष्य की दिशा में एक सार्थक कदम माना गया है, जिससे छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
कॉलेज प्रशासन ने भी लर्ननेट स्किल्स लिमिटेड और इन्फोसिस का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जाएगा।