हरियाली तीज महोत्सव में लहरिया की छटा

News from - UOT

यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में हरियाली तीज महोत्सव 

     जयपुर। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, वाटिका जयपुर में हरियाली तीज के उपलक्ष में सिंजारा-तीज फेस्टिव पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय परंपरा और संस्कृति को उत्साहपूर्वक संजोने व मनाने को प्रोत्साहित करना रहा। बेसिक एंड एप्लाइड साइंस की अधिष्ठाता एवं आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. रजनी माथुर ने बताया कि इस अवसर पर विश्वविद्यालय में कार्यरत सभी महिलाएँ पारंपरिक और फ़्यूज़न लहरिया परिधानों में सजकर पहुँचीं।

     प्रेसीडेंट प्रोफ़ेसर (डॉ.) रश्मि जैन ने ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों की प्रासंगिकता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहने का सुंदर माध्यम है। 

     प्रो चेयरपर्सन डॉ  अंशु सुराणा ने कार्यक्रम आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि तीज न केवल सौंदर्य एवं सौभाग्य का पर्व है बल्कि प्रकृति एवं सांस्कृतिक चेतना का भी प्रतीक है, यूनिवर्सिटी में इस तरह के आयोजन से आपसी एवं सामाजिक सौहार्द, उत्सवधर्मिता एवं पारंपरिक मूल्यों का भी प्रचार प्रसार होता है |