News from - UOT
ओरियंटेशन कार्यक्रम "आरंभ 2025" का आयोजन किया गया
जयपुर। रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, जयपुर में नवप्रवेशी छात्रों के शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत की व स्वागत हेतु भव्य ओरियंटेशन कार्यक्रम "आरंभ 2025" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं, अभिभावकों एवं संकाय सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को कॉलेज के मूल्यों, संस्कृति और आकांक्षाओं से परिचित कराना था। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें शामिल हैं:
- मुख्य अतिथि: इंजीनियर समीर राजवंशी, वरिष्ठ आईटी आर्किटेक्ट, आईबीएम गुड़गांव
- विशिष्ट अतिथि: प्रो. अरविंद अग्रवाल, मुख्य सलाहकार, दीपशिखा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, जयपुर
- विशिष्ट अतिथि: प्रो. रश्मि जैन, अध्यक्ष, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर
- अध्यक्षता: प्रो. अशोक सिंह शेखावत, डायरेक्टर, रीजनल कॉलेज समूह, जयपुर
अतिथियों ने अपने अमूल्य ज्ञान और अनुभव को साझा किया, जिससे छात्रों को उनके शैक्षणिक सफर पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। इंजीनियरिंग कॉलेज प्राचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा, उप प्राचार्य डॉ. केदार नारायण बैरवा एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज प्राचार्य सौरभ पाटनी ने अतिथियों का स्वागत किया।
रीजनल कॉलेज समूह के डायरेक्टर प्रो. अशोक सिंह शेखावत ने अपने संबोधन में कॉलेज की दृष्टि एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला तथा छात्रों को उद्योग उन्मुख शिक्षा,शोध और कौशल विकास से भविष्य के नेतृत्व हेतु तैयार होने के लिए प्रेरित किया और अभिभावकों को यह विश्वास दिलाया कि संस्थान छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. धर्मेंद्र सक्सेना ने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम,परीक्षा प्रणाली तथा कॉलेज की गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर वरिष्ठ विद्यार्थियों ने कनिष्ठ विद्यार्थियों का तिलक लगाकर गरम जोशी से स्वागत किया। उन्होंने प्रेरक शब्दों के साथ अपने अनुभव साझा किए और एक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें नृत्य,गीत और नाटक शामिल थे। इससे छात्रों में उत्साह और आत्मीयता का वातावरण बना।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ डॉ. अनिल बॉयल ने किया। जिसमें सभी अतिथियों,संकाय सदस्यों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। दीपशिखा कला संस्थान के प्रबन्धन के चेयरमैन डॉ. प्रेम सुराणा एवं वाईस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराणा अपने संदेश में कहा "आरंभ 2025" केवल एक ओरियंटेशन कार्यक्रम नहीं है बल्कि विद्यार्थियों के नए सफर की शुरुआत है जो ज्ञान, सृजनशीलता और अवसरों से भरा हुआ होगा।
वाईस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराणा ने कहा हम नए विद्यार्थियों का रीजनल कॉलेज समूह एवं दीपशिखा कला संस्थान परिवार में स्वागत करते हैं।