News from - Ratan Kumar
उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग, जयपुर जिले में नवनियुक्त नर्सेज का स्वागत कार्यक्रम आयुष भवन प्रताप नगर में आयोजित किया गया
जयपुर। राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति, जिला शाखा जयपुर द्वारा आयुष भवन, प्रताप नगर, जयपुर में आयोजित किया गया। जिसमें आयुष नर्सेज के प्रदेश संयोजक गिरिराज शर्मा, धर्मेन्द्र फोगाट उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जयपुर जिले के उपनिदेशक डॉ सत्यनारायण शर्मा भी उपस्थित रहे। जयपुर जिले नवनियुक्त नर्सेज कर्मियों का स्वागत कार्यक्रम माला और दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक धर्मेन्द्र फोगाट ने नर्सेज साथियों से गत वर्षों में नर्सेज के आंदोलनों पर प्रकाश डालते हुए लम्बित मांगों पर विस्तार से चर्चा की ओर मांगों को मनवाने के लिए रणनीति बनाकर आन्दोलन करने की घोषणा की।
वर्तमान में आयुष कर्मचारियों पर आयुर्वेद विभाग द्वारा थोपे गये तुगलकी फरमान जियो टैगिंग उपस्थिति का भी विरोध किया गया और उसके लिए गिरिराज प्रसाद शर्मा व फोगाट द्वारा संयुक्त बयान जारी कर एप द्वारा उपस्थिति का जोरदार विरोध किया और आगामी 10 सितंबर को निदेशालय आयुर्वेद विभाग, अजमेर में किये जा रहे आन्दोलन में शामिल होने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारी नेता दुर्गेश चतुर्वेदी, महेंद्र कुमार तिवारी आयुर्वेद परिचारक सघं अध्यक्ष, अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष हारून ख़ान, होम्योपैथिक नर्सेज अध्यक्ष अर्जुन मूंड, यूनानी नर्सेज महिला प्रतिनिधि रजनी शर्मा ने भी सरकार के इस आदेश की निंदा करते हुए आन्दोलन में शरीक होने की बात कही।
आज के कार्यक्रम में संघर्ष समिति प्रदेश कार्यालय मंत्री मोहन गहलोत, दौसा जिला संयोजक मुरारी लाल, प्रदेश सहसंयोजक धर्मेन्द्र शर्मा, मोहन यदुवंशी, शिव कुमार भारद्वाज, जिला संयोजक जयपुर जयराम गुर्जर, वरिष्ठ नर्सेज कर्मचारी राजीव शर्मा, देवकीनंदन, मुरारी गुर्जर, महेश चन्द्र, धर्मपाल, हरिशंकर पारीक, केशव देव शर्मा, सावित्री गुप्ता, सावित्री चौधरी, सुनिता, सन्तोष, रेणु, ज्योति, सरोज मीणा सहित सैकड़ों नर्सेज शामिल रहे।