शिक्षक दिवस समारोह का दीपशिखा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में आयोजन

News from - UOT

 शिक्षक दिवस समारोह

     जयपुर। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में बी.एड. एवं डी.एल.एड. के विद्यार्थियों द्वारा दीपशिखा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में दिनांक 04 सितंबर, 2025 को एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया।

     समारोह का शुभारंभ गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जो ज्ञान एवं प्रबुद्धता का प्रतीक है। इसके पश्चात् विद्यार्थियों ने सम्माननीय उप प्राचार्या डॉ. श्वेता शर्मा एवं सभी प्राध्यापकों का गरिमामय स्वागत किया।

     इस अवसर पर उप प्राचार्या डॉ. श्वेता शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने प्रेरणादायी आशीर्वचन प्रदान किए तथा उन्हें शिक्षण के इस पवित्र व्यवसाय में उत्कृष्टता, अनुशासन और निष्ठा अपनाने के लिए प्रेरित किया।

     कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत एवं नाटक जैसी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी सृजनशीलता और शिक्षकों के प्रति गहन श्रद्धा व्यक्त की।

     समारोह का समापन श्रीमती सुनीता अत्री द्वारा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें निदेशक महोदया, प्राध्यापकों एवं सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने इस आयोजन को सफल और यादगार बनाने में योगदान दिया।