News from - UOT
दीपशिखा कॉलेज, मानसरोवर में शिक्षक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया
जयपुर। दीपशिखा कॉलेज, मानसरोवर में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रीटा बिष्ट ने अपने संदेश में विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस के महत्व और गुरुजनों के प्रति आदरभाव रखने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि विद्यार्थियों ने शिक्षकों की भूमिका निभाकर कक्षा संचालन किया। इस अनोखे अनुभव ने उन्हें अध्यापन कार्य और शिक्षकों की जिम्मेदारियों को नजदीक से समझने का अवसर प्रदान किया।
इसके साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, कविताएँ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिनमें शिक्षक-विद्यार्थी संबंधों की गरिमा और महत्व को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपने गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. प्रेम सुराणा ने संदेश देते हुए कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र की वास्तविक संपत्ति हैं, जो समाज और देश के भविष्य का निर्माण करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से गुरुजनों का सदैव सम्मान करने की प्रेरणा दी।
वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराणा ने भी अपने संदेश में कहा कि शिक्षक दिवस केवल उत्सव नहीं बल्कि शिक्षकों के प्रति आभार और प्रेरणा का दिन है। उन्होंने छात्रों को मेहनत और अनुशासन से जीवन में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी और शिक्षकों के सहयोग से हुआ।