84 साल बाद टेस्ट सीरीज में किया ये कमाल - भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास

 टीम इंडिया ने मेहमान टीम साउथ अफ्रीका का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया है। तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच पारी और 202 रन के बड़े अंतर से जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। 84 साल के बाद ऐसा मौका आया है जब दक्षिण अफ्रीका की टीम ने लगातार तीन टेस्ट मैच हारे हैं।  


पहली बार भारत ने किया क्लीन स्वीप - टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब साउथ अफ्रीका को भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। विराय कोहली ये कमाल करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले कोई भी भारतीय कप्तान साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाया है। इसके अलावा विराट साउथ अफ्रीका को लगातार दो टेस्ट मैचों में फॉलोऑन देकर पारी और रनों के अंतर से जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।



84 साल के बाद हुआ ये कमाल - आपको जानकर हैरानी होगी कि साउथ अफ्रीका ने आखिरी बार 1935 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो या इससे ज्यादा टेस्ट मैच लगातार पारी और रनों के अंतर से हारे थे। साल 1935-36 में एक सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को लगातार तीन मैचों में पारी और रनों के अंतर से मात दी थी। यही कमाल अब भारतीय टीम ने फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ किया है। 


लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड - इस टेस्ट सीरीज को जीतने के साथ ही भारत ने घरेलू सरजमीं पर लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। भारतीय टीम ने एमएस धौनी, अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली की कप्तानी में अब तक घरेलू सरजमीं पर कुल 11 सीरीज जीत ली हैं। इस मामले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने दो बार 10-10 टेस्ट सीरीज लगातार अपने देश में जीती हैं। 


साउथ अफ्रीका पर भारत की 14वीं जीत - भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में 14वीं जीत हासिल की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के अलावा बाकी एशियाई टीम मिलकर कुल 13बार दक्षिण अफ्रीका की टीम को धूल चटा पाई हैं। इसके अलावा विराट कोहली के अलावा कोई भी एशियाई कप्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाया है। 


उमेश यादव ने बनाया गेंदबाजी का 'अनूठा रिकॉर्ड', ऐसा नहीं कर पाया कोई भारतीय गेंदबाज - भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जमकर अपना जलवा बिखेरा है। पहले टेस्ट से बाहर बैठने वाले उमेश ने आखिरी दो मुकाबलों में टीम इंडिया के जीत की इबारत लिखी। उमेश घर पर खेलते हुए लगातार पांच इनिंग में तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने। भारत और साउथ अफ्रीकी के बीच रांची में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में पहली पारी में जमकर छक्के जमाने के बाद उमेश यादव ने विकेट भी चटकाए। भारत ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी को महज 162 रन पर ढेर कर दी और इसमें उमेश का अहम योगदान रहा। उन्होंने पहली पारी में 9 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। भारत ने सीरीज में लगातार दूसरी बार साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन दिया।



ऐसा करने वाले उमेश पहले भारतीय तेज गेंदबाज - उमेश यादव ने घर पर खेली गई टेस्ट मैचों की पिछली लगातार पांच इंनिंग में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को पारी की जीत में स्टार बनकर उभरे। वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में उमेश ने पहली पारी में 6 जबकि दूसरी में 4 विकेट चटकाए थे। इसके बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे में 3-3 विकेट और रांची में पहली पारी में भी तीन विकेट हासिल किए थे।


पिछली तीन पांच पारी में झटके कम से कम तीन विकेट - वेस्टइंडीज के खिलाफ उमेश ने 88 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे तो दूसरी पारी में 45 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। साउथ अफ्रीका के 37 रन देकर 3 और दूसरी पारी में 22 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किए। अब रांची में उन्होंने पहली पारी में 40 रन देकर 3 विकेट लेने का कमाल किया।