भारत की हुंकार के बाद 24 घंटे में पस्त पड़ा पाकिस्तान

भारतीय सेना के एक्शन से बैकफुट पर पाकिस्तान - पाकिस्तानी सेना और मीडिया सच छुपाने में जुटे


बॉर्डर पर घात लगाए बैठे आतंकियों की कोशिश भारत में घुसपैठ करने की थी, लेकिन भारत ने इन इरादों को ही दफन कर दिया. भारतीय सेना ने रविवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लश्कर ए तैयबा के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. कूटनीतिक तौर पर हर रास्ते पर भारत के हाथों हार चुका पाकिस्तान फिर एक बार आतंकवाद का सहारा लेने में जुटा है. बॉर्डर पर घात लगाए बैठे आतंकियों की कोशिश भारत में घुसपैठ करने की थी, लेकिन भारत ने इन इरादों को ही दफन कर दिया. भारतीय सेना ने रविवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में लश्कर ए तैयबा के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. इस एक्शन में पाकिस्तानी सेना के कई जवान भी मारे गए हैं, जिसके बाद से ही पाकिस्तान में हड़कंप मचा है. (File Photo)


PAK की ओर से गोलीबारी का भारत ने दिया जवाब - पाकिस्तान ने छेड़ा, भारत ने नहीं छोड़ा - पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर के पास तंगधार सेक्टर में लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा था, इसी के जवाब में भारतीय सेना के जवानों ने कार्रवाई की थी. रविवार को हुई इस कार्रवाई में तीन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, करीब दर्जन भर आतंकी मारे गए और आधा दर्जन पाकिस्तानी सेना के जवान भी मारे गए.


सेना प्रमुख ने बताया- हमने दिया करारा जवाब - सेना प्रमुख बिपिन रावत ने जवानों के एक्शन के बाद कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही थी, जिसका भारतीय सेना ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि इस एक्शन में करीब 5-6 पाकिस्तानी सेना के जवान मारे गए हैं.


 



पाकिस्तान ने छेड़ा, भारत ने नहीं छोड़ा- पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर के पास तंगधार सेक्टर में लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा था, इसी के जवाब में भारतीय सेना के जवानों ने कार्रवाई की थी. रविवार को हुई इस कार्रवाई में तीन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, करीब दर्जन भर आतंकी मारे गए और आधा दर्जन पाकिस्तानी सेना के जवान भी मारे गए.


सेना प्रमुख ने बताया- हमने दिया करारा जवाब - सेना प्रमुख बिपिन रावत ने जवानों के एक्शन के बाद कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही थी, जिसका भारतीय सेना ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि इस एक्शन में करीब 5-6 पाकिस्तानी सेना के जवान मारे गए हैं.


इस इलाके में हुई है कार्रवाई - PoK के जिस इलाके में कार्रवाई हुई उनमें जूरा, अथमुकाम और कुंडलसाही शामिल हैं. तीनों ही ठिकाने नीलम वैली में हैं. ये भारत के तंगधार के सामने पाक अधिकृत कश्मीर में हैं. तीनों ही ठिकाने नियंत्रण रेखा (एलओसी) से 10 से 15 किलोमीटर दूर हैं.


24 घंटे में कैसे पाकिस्तान का पलटा पासा - पाकिस्तान पहले तो लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा था और भारतीय सेना के जवानों को उकसा रहा था. लेकिन उसे इस तरह के एक्शन की उम्मीद नहीं थी. भारतीय सेना के जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक की याद दिला दी. पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तानी मीडिया की ओर से अब लगातार अपना बचाव किया जा रहा है. आसिफ गफूर भारत के खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं और जवानों के मारे जाने, आतंकी कैंपों की तबाही की बातों को गलत करार दे रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया भी अपनी सेना की हां में हां मिला रहा है.


'पूंछ सीधी करने में समय लगता है' - भारतीय सेना के जवानों के एक्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है. केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेनाध्यक्ष वीके. सिंह ने रविवार को इस मसले पर कहा कि आ जाएगा...कई बार पूंछ सीधी करने में समय लगता है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना किसी भी तरह के एक्शन के लिए हमेशा ही तैयार है.