भाई-दूज : सोहा-कुणाल की दो साल की बेटी इनाया ने सुनाया गायत्री मंत्र

देशभर में आज भाई-दूज का त्योहार मनाया जा रहा है। कुणाल खेमू ने अपनी बहन के साथ त्योहार सेलिब्रेट किया, मगर इस दौरान एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे आप बार-बार देखना चाहेंगे। यह वीडियो बेहद क्यूट है। वीडियो में कुणाल और सोहा अली ख़ान की बेटी इनाया गायत्री मंत्र का बोलते नज़र आती हैं। (File photo - Inaya,Soha & Kunal) 



कुणाल की बहन भाई दूज की रस्म के मुताबिक़ उनका टीका करती हैं और आरती उतारती हैं। इस दौरान वो गायत्री मंत्र का उच्चारण करती हैं और फिर वहां खड़ी इनाया से मंत्र दोहराने के लिए कहती हैं। इनाया अपनी क्यूट आवाज़ में पूरा गायत्री मंत्र सुनाती हैं। साथ ही ताली बजाने का उपक्रम भी करती हैं। जैसा कि आम तौर पर पूजा-पाठ के दौरान होता है। वीडियो वायरल हो गया है और कई सेलेब्स ने नन्हीं इनाया के इस अंदाज़ पर ख़ूब प्यार लुटाया है। इनाया की क्यूटनेस पर परिणीति चोपड़ा ने लिखा है- डेड। एक्टर आनंद तिवारी ने लिखा- हाय मेरी बच्ची। टीवी एक्ट्रेस संदीपा धर इनाया की क्यूटनेस पर फ़िदा हो गयीं। रणविजय सिंह ने इनाया को शाबासी दी है। नेहा धूपिया ने वीडियो को प्यार भेजा है। वीडियो को दो लाख से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। सोहा और कुणाल खेमू ने दो साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद 2015 में शादी की थी। 2017 में सोहा ने बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम इनाया नौमी खेमू रखा गया। कुणाल इस साल करण जौहर की फ़िल्म कलंक में नज़र आये थे। वो लूटकेस में नज़र आएंगे। ख़बर आयी थी कि फ़िल्म अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। इसके अलावा मोहित सूरी की मलंग में भी कुणाल नज़र आने वाले हैं। इस फ़िल्म में आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी, अनिल कपूर भी मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। 


राष्ट्रगान पर खड़ा नहीं हुआ परिवार, भड़के एक्टर ने पूछा- PAK आतंकी हो?


कर्नाटक के बेंगलुरु में एक सिनेमा हॉल में कथित तौर पर राष्ट्रगान का अपमान करना एक परिवार को भारी पड़ गया. राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़े नहीं होने पर उन्हें सिनेमा हॉल में लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. हंगामे के दौरान दो कन्नड़ सिने कलाकार भी सिनेमा हॉल में मौजूद थे. कन्नड़ अभिनेत्री बीवी ऐश्वर्या ने इस घटना का वीडियो फेसबुक पर शेयर किया. वीडियो में कथित तौर पर राष्ट्रगान का अपमान करने वाले परिवार के साथ लोग गरमागरम बहस करते हुए दिख रहे हैं. जब यह घटना घटी उस समय एक और अभिनेता अरु गौड़ा भी मौजूद थे. वीडियो में, अरु कहते हैं, 'ये लोग खड़े नहीं हुए जबकि राष्ट्रगान बजाया जा रहा था. जब पूछा क्यों, तो उन्होंने पुलिस शिकायत दर्ज करने के लिए कहा. उन्होंने फिर सवाल किया, 'क्या आप पाकिस्तानी आतंकवादी हैं?' हालांकि बाद में अभिनेत्री बीवी ऐश्वर्या ने फेसबुक से वीडियो को हटा लिया.