जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी द्वारा राज्य में भाजपा सरकार को समर्थन दिए जाने की कांग्रेस ने तीखी आलोचना की है। विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों का समर्थन करना घातक साबित होगा। इससे पहले, कुमारस्वामी ने रविवार को कहा था कि वह राज्य में बीएस येदियुरप्पा सरकार को गिरने नहीं देंगे और विपक्ष की मध्यावधि चुनाव कराने की मंशा को पूरा नहीं होने देंगे।
(फाइल फोटो - कुमार स्वामी )
सिद्धारमैया ने कहा कि भाजपा सरकार के प्रति समर्पण का भाव दिखा कर जेडीएस नेता सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “कुमारस्वामी पहले भी सांप्रदायिक भाजपा के समर्थन से सरकार बना चुके हैं, इसलिए मुझे उनके बयान से कोई आश्चर्य नहीं हो रहा है। जेडीएस नेता का असली रंग फिर सामने आ गया।”
महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव में दलबदलू विधायकों को अस्वीकार कर दिया गया - सिद्धारमैया ने कहा, “मैंने राज्य में भाजपा सरकार को गिराने की कसम नहीं खाई थी, बल्कि विधानसभा उपचुनावों में भगवा पार्टी की हार के साथ भाजपा सरकार के गिरने का अनुमान जताया था।” उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के चुनाव में मतदाताओं ने दल बदलने वाले विधायकों को अस्वीकार कर दिया था और कर्नाटक के उपचुनाव में यह पुन: सच साबित होगा। कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों के दलबदल के बाद उपचुनाव जरूरी हैं और जनता इन दोषियों को सबक सिखाएगी।