मतदान में महाराष्ट्र सुस्त, हरियाणा चुस्त वोटिंग जारी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है. राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है. हालांकि, शुरुआती घंटों में वोटिंग को लेकर जनता में ज्यादा उत्साह देखने को नहीं मिला, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है वोटर पोलिंग बूथ तक पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्नी अमृता फडणवीस के साथ नागपुर में मतदान किया. वहीं, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने पूरे परिवार के साथ बांद्रा ईस्ट में वोटिंग की. महाराष्ट्र में दोपहर 12 बजे तक महज 16.35%  वोटिंग हुई है, जबकि हरियाणा में 23.12 फीसदी मतदान हो गया है.


(दिया मिर्ज़ा - वोटिंग पशचात)


महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर हो रही वोटिंग 



  • सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में किया मतदान - हरियाणा में 90 सीटों के लिए हो रहा मतदान

  • वोटरों से पीएम मोदी की अपील...
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र और हरियाणा के वोटरों से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है. पीएम मोदी ने मतदान शुरू होने से पहले ट्वीट किया.


  • ठाकरे परिवार ने किया मतदान
    शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने पूरे परिवार के साथ बांद्रा ईस्ट में मतदान किया. उद्धव ठाकरे के साथ उनकी पत्नी रश्मि, बेटे आदित्य और तेजस ठाकरे मौजूद रहे. बता दें कि आदित्य ठाकरे भी इस बार चुनाव लड़ रहे हैं और वो वर्ली सीट से मैदान में हैं. ठाकरे परिवार की तरफ से पहली बार कोई चुनाव लड़ रहा है.


  • फडणवीस ने परिवार संग की वोटिंग
    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपने मत का इस्तेमाल किया. फडणवीस ने नागपुर में अपनी मां सरिता फडणवीस और पत्नी अमृता फडणवीस के साथ जाकर मतदान किया. वोटिंग के बाद फडणवीस ने कहा कि सभी लोग लोकतंत्र में सहभागी बनें और मतदान करें.


  • पुणे में पोलिंग बूथ की बत्ती गुल
    पुणे के शिवाजीनगर में वोटिंग के दौरान ही लाइट चली गई, जिससे वहां अव्यवस्था हो गई. लाइट जाने के बाद मतदान केंद्र के अंदर मौजूद पोलिंग अधिकारियों को काम जारी रखने के लिए मोमबत्ती का सहारा लेना पड़ा.


  • महेश भूपति और लारा दत्ता ने भी की वोटिंग
    पूर्व टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री लारा दत्ता के साथ वोटिंग की. भूपति और लारा ने बांद्रा पश्चिम में मतदान किया.


  • वोटरों को ले जा रही बस का एक्सीडेंट, 3 की मौके पर मौत
    वोटिंग के बीच पुणे के नजदीक एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. मुंबई पुणे एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह करीब 4 बजे एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, बकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
    इस बस में करीब 45 लोग सवार थे. ये सभी लोग से मुंबई से कराड के लिए निकले थे. जब यह बस बउर गांव से गुजर रही थी तभी सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़  गए और 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई.


  • संघ प्रमुख मोहन भागवत ने डाला वोट
    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने सुबह-सुबह मतदान किया. मोहन भागवत ने नागपुर में मतदान किया, वोट करने के बाद उन्होंने लोगों से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की.