मयंक के दोहरे शतक के बाद गरजे अश्विन-जडेजा, अफ्रीका 39/3, India vs South Africa 1st Test Day 2

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवाकर 502 रन बनाए और इसी के साथ ही भारत ने अपनी पहली पारी घोषित कर दी. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट गंवा कर 39 रन बनाए हैं. डीन एल्गर और टेम्बा बावूमा क्रीज पर हैं.



रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल स्थिति में पहुंचा दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट महज 39 रनों पर ही चटका दिए हैं. भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 507 रनों पर घोषित की थी. मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर 27 रन और टेम्बा बावूमा 2 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लिए हैं और रवींद्र जडेजा के हिस्से एक विकेट आया है. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित कर दी. भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 215 और रोहित शर्मा ने 176 रनों की पारियां खेलीं. मयंक ने अपनी पारी में 371 गेंदों का सामना किया तो वहीं रोहित ने 244 गेंदों का सामना किया. दोनों ने अपनी पारी में 23-23 चौके और छह-छह छक्के लगाए. मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया. चेतेश्वर पुजारा 6, विराट कोहली 20, अजिंक्य रहाणे 15, हनुमा विहारी 10 और ऋद्धिमान साहा 21 रन बनाकर आउट हुए. मयंक-रोहित ने पहले विकेट के लिए 317 रन की साझेदारी की. रवींद्र जडेजा 30 और रविचंद्रन अश्विन 1 रन बनाकर नाबाद रहे. दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने तीन विकेट लिए. वर्नोन फिलेंडर, सुनेयुर मुथुसामी, डीन एल्गर ने एक-एक विकेट लिए.