खुद की भी जान ली - लॉस एंजेलिस: गोलीबारी की घटनाओं को आए दिन झेलने वाले अमेरिका में एक और बड़ी वारदात की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के सदर्न कैलिफोर्निया में एक घर में हुई गोलीबारी की घटना में एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 5 सदस्यों की मौत हो गई है। मृतकों में एक 3 साल का बच्चा भी शामिल है। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना को बच्चों के पिता ने अंजाम दिया जो कि उनकी मां से अलग रहता था। ( फोटो - मकान जहाँ हादसा हुआ )
पुलिस ने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंची तो कई लोग घायल अवस्था में मिले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना शनिवार को पैराडाइज हिल में हुई, जो अमेरिका - मेक्सिको सीमा से 35 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित है। पुलिस ने कहा कि उन्हें 911 पर सुबह 6.49 बजे फोन आया। जब वे घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्हें गोली लगने से घायल कई लोग मिले। 3 साल का बच्चा, 29 साल की महिला और 31 साल का एक आदमी अंदर मृत पाए गए। पांच साल के बच्चे और नौ साल के बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोनों ने ही दम तोड़ दिया।