स्टूडेंट को मिले 1200 में से मिले 1209 नंबर
अवध यूनिवर्सिटी प्रशासन से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर सुल्तानपुर से साल 2018 में रोल नंबर 1980511 के अन्तर्गत पंजीकृत M.Ed सेकंड ईयर की स्टूडेंट महिमा द्विवेदी को पूर्णाक 1200 अंक में प्राप्तांक 1209 अंक दिए गए. 16 जुलाई 2019 मार्कशीट जारी कर दी गई .
(Photo - Mark Sheet issued by Awadh University)
मार्कशीट के अनुसार छात्रा ने M.Ed फर्स्ट ईयर में पूर्णाक 600 में 761 अंक प्राप्त किये थे और M.Ed सेकंड ईयर में पूर्णाक 600 में 448 अंक प्राप्त किए हैं. यहीं नहीं कॉलेज द्वारा जारी की गई मार्कशीट सम्बन्धित महाविद्यालय प्राचार्य के बकायदा हस्ताक्षर भी नजर आ रहे हैं.