गांदरबल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर में गांदरबल जिले के गुंड में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मंगलवार को दो आतंकी मारे गए। एक जवान जख्मी हो गया। तीन दिन में बांदीपोरा और गांदरबल जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में अब तक पांच आतंकी मारे जा चुके हैं। इससे पहले सोमवार को बांदीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए थे। रविवार को एक आतंकवादी ढेर हुआ  था। (Photo - सुरक्षाबल)



आधिकारिक सूत्रों ने बताया, आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर के स्पेशल ऑपरेशन पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। सूत्रों ने बताया कि मौके पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है। कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया, “गांदरबल के गुंड में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए किए गए। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।” 


पिछले हफ्ते अवंतीपोरा में 3 आतंकी मारे गए
एक हफ्ते पहले अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी मार गिराए थे। इनमें नवीद टाक, हमीद लोन उर्फ हमीद लल्हारी और जुनैद भट्‌ट शामिल थे। लल्हारी जाकिर मूसा का उत्तराधिकारी था।लल्हारी को गजवतुल हिंद का नया कमांडर बनने की घोषणा इसी साल जून में की गई थी।