फिल्म अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज इन दिनों अपने फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं। फिल्म पागलपंती रिलीज होने से बस कुछ ही दिन दूर है और फिल्म के कलाकार इंटरव्यू देने में व्यस्त हैं। जॉन अब्राहम, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला, पुलकित सम्राट, अरशद वारसी और अनिल कपूर द्वारा अभिनीत यह एक फिल्म कॉमेडी है और इसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। (Photo - इलियाना डीक्रूज)
हाल ही में एक इंटरव्यू में इलियाना ने कहा कि वह मुबारकां की सफलता के बाद पागलपंती में काम करने के लिए तुरंत राजी हो गईं, जो कि अनीस बज्मी द्वारा बनाई गई थी। इस बारे में उन्होंने कहा कि उनका परिवार अंग्रेजी फ़िल्में देखना पसंद करता है और उन्होंने 'मुबारकां' देखी थी और फिल्म उन्हें पसंद आई थी। इसके बाद जब अनीस बज्मी ने उन्हें 'पागलगपंती' की पेशकश की, तो वह इस मनोरंजक कॉमेडी का हिस्सा बनने से इनकार नहीं कर पाई। इलियाना डीक्रूज ने आगे कहा कि अनीस बज्मी के साथ काम करना हमेशा एक अच्छा अनुभव रहा हैl
साथ ही बतौर निर्देशक वह अपने कलाकारों को समझते हैं। यह पूछे जाने पर कि उन्हें अनिल कपूर और अरशद वारसी जैसे अभिनेताओं के साथ काम कर कैसा लगाl इसपर उन्होंने कहा, 'दोनों अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं और कॉमेडी में जितने कलाकार होते है, उतना अच्छा रहता है। इलियाना डीक्रूज बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैl उन्होंने कई फिल्मों में साथ काम किया हैंl इसके अलावा वह कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैंl इलियाना का हाल ही में ब्रेकअप भी हुआ थाl हालांकि उन्होंने इस बारे सोशल मीडिया में अपनी बातें खुलकर नहीं रखी थी लेकिन उनके कुछ पोस्ट से अंदाजा लगाया गया कि उनका ब्रेकअप हो गया हैंl इसके अलावा वह ब्रेकअप होने के बाद अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आना बंद हो गई थीl इलियाना डीक्रूज फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगीl