बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर का इंटरव्यू इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने पर खुशी जताई है. इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड एक्टर और कश्मीरी पंडित अनुपम खेर ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद अपनी एक ख्वाहिश जाहिर की है. अनुपम खेर कई बार कश्मीर को लेकर अपना दुख और गुस्सा भी जाहिर कर चुके हैं. एक खबर के अनुसार, हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में अनुपम खेर ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर बात की. इस इंटरव्यू में अनुपम खेर ने बताया कि उन्हें अभी तक याद है कि 30 साल पहले कश्मीरी पंडितों के घाटी से पलायन के बाद कैसे हजारों परिवारों की जिंदगी बर्बाद हो गई थी.
अनुपम खेर ने कहा, "ऐसा नहीं है कि आप एक किराए के घर में रहते थे और आपको मालिक ने निकाल दिया." इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, "19 जनवरी 1990 की रात हजारों लोगों को उनके घरों से बाहर निकाल दिया गया था और लोगों का यह जख्म अभी तक भरा नहीं है." अनुपम खेर ने बताया कि किस तरह कभी-कभी घाव तो भर जाते हैं, लेकिन उनका दर्द कभी नहीं जाता. अपनी मां और कश्मीर में बिताए गए अपने बचपन को याद करते हुए बताया कि किस तरह उनकी मां हमेशा वैली की बारे में ही बात करती रहती है. रिपोर्ट में उन्होंने ये भी बताया कि उनकी मां कश्मीर वापस जाना चाहती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए अनुपम खेर ने बताया कि उनकी मां उनसे क्या कहता हैं. अनुपम खेर ने कहा, 'अब हम जाएंगे, मुझे अपना घर वहां बनाना ही है.'
5 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में आर्टिकल 370 हटाने का बिल रखा, जिस पर सदन के ज्यादातर सदस्यों ने सहमती जताई और ये बिल लोकसभा से पास हो गया. इसके बाद केंद्र सरकार ने राज्यसभा से भी इस बिल को पास करा लिया था. हालांकि, आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर राज्य में कई महीनों तक इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई थीं, लेकिन अब वहां के हालात ठीक हैं.