डेरा बाबा नानक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया और श्रद्धालुओं के जत्थे को पंजाब के गुरदासपुर जिला स्थित ऐतिहासिक नगर डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान में मौजूद तीर्थ स्थल गुरुद्वारा दरबार साहिब के लिए रवाना किया. श्रद्धालुओं के इस दल में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी से भी शामिल हैं. ( फोटो - मोदी व् मन मोहन सिंह )
इस मौके पर डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि इस शुरुआत से भारत और पाकिस्तान के संबंधों पर काफी सकारात्मक असर पड़ेगा. उन्होंने एक लोकल चैनल से बातचीत में कहा कि इस शुरुआत के परिणामस्वरूप भारत और पाकिस्तान के संबंध बेहतर होंगे. करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी गर्मजोशी से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से मिले. इस दौरान पूर्व पीएम की पत्नी गुरशरण कौर भी नजर आईं.