कांग्रेस के अधिकतर विधायक शिवसेना संग जाने के पक्ष में- सूत्र, एनसीपी की शर्त के बाद अरविंद सावंत के इस्तीफे का ऐलान
महाराष्ट्र में एक बार फिर सत्ता के खेल ने जोर पकड़ा है. चुनाव नतीजों के बाद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भारतीय जनता पार्टी ने राज्यपाल को बता दिया है कि वह सरकार बनाने में सक्षम नहीं है. अब शिवसेना से पूछा गया है कि क्या वह सरकार बनाना चाहेगी? ऐसे में एक बार फिर शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी एक्टिव हो गए हैं. अब देखना होगा कि क्या महाराष्ट्र में इतिहास पलटेगा और इस बार शिवसेना का मुख्यमंत्री देखने को मिलेगा?
कांग्रेस के फैसले का इंतजार- नवाब मलिक, मुंबई में एनसीपी कोर कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि वो कांग्रेस के फैसले का इंतजार करेंगे, उसके बाद ही अपना निर्णय लेंगे.कांग्रेस के साथ आए बिना कोई विकल्प नहीं बन सकता है. इसलिए कांग्रेस का फैसला होते ही हम अपना फैसला लेंगे. नवाब मलिक ने कहा कि हमारी पार्टी वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए तैयार है, लेकिन कांग्रेस से चर्चा के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.