सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले टेस्ट कप्तान बने विराट

विराट कोहली ने आज बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए एक और खास मुकाम अपने नाम कर लिया। विराट अब बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले टेस्ट कप्तान हैं। (Photo - विराट कोहली)



   रेकॉर्ड रन मशीन विराट कोहली शुक्रवार को पिंक बॉल टेस्ट में बल्लेबाजी पर उतरे तो उन्होंने यहां एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। विराट कोहली अब बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यह उपलब्धि कमाने वाले वह दुनिया के छठे कप्तान बने हैं। इस दौड़ में उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पॉन्टिंग को पछाड़ा है।
रिकी पॉन्टिंग ने कप्तान बनने के बाद 54 टेस्ट मैच की 97 पारियों में बतौर कप्तान 5000 रन का आंकड़ा छुआ था, जबकि विराट कोहली अपनी कप्तानी में यह 53वां टेस्ट मैच ही खेल रहे हैं और यह उनकी 86वीं पारी है। इस उपलब्धि को अपने नाम करने के लिए भारतीय कप्तान को आज 32 रन की दरकार थी।

   बतौर कप्तान 5000 टेस्ट रन बनाने वाले विराट कोहली अब एकमात्र भारतीय ही नहीं बल्कि पहले एशियाई कप्तान भी बने हैं। अगर विराट इस टेस्ट में अपना सैकड़ा भी पूरा कर लेते हैं तो वह एक और रेकॉर्ड को रिकी पॉन्टिंग से छीनकर अपने नाम कर लेंगे। बतौर कप्तान विराट का यह 20वीं सेंचुरी होगी और फिलहाल पॉन्टिंग और विराट 19 शतकों के साथ बराबरी पर हैं।