सलमान खान की बहन से जब रेस्टो बार के सिक्योरिटी गार्ड ने मांग लिया आईडी प्रूफ

     सलमान खान की राखी बहन और फिल्म अभिनेता पुलकित सम्राट की पत्नी श्वेता रोहिरा को हाल ही में एक अजीबो-गरीब स्थिति का सामना करना पड़ाl श्वेता रोहिरा उस समय दुविधा में थीं, जब एक सुरक्षा गार्ड ने उन्हें एक रेस्टो बार में प्रवेश करने के पहले अपना आईडी प्रूफ दिखाने के लिए कहा। जब आपसे रेस्टो बार में अपना आईडी प्रूफ तैयार रखने के लिए कहा जाए तो यह काफी शर्मनाक हो सकता है।                                                (Photo - श्वेता रोहिरा)



   सलमान खान की राखी बहन और अभिनेता पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ श्वेता रोहिरा को हाल ही में ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा। हाल ही में श्वेता वर्सोवा में अपने करीबी दोस्तों के साथ एक रेस्टो बार में गई थीं। जैसे ही वे एंट्री करने वाली थी, सुरक्षा गार्ड ने श्वेता को अपना आईडी प्रूफ दिखाने के लिए कहा क्योंकि उसके लिए यह विश्वास करना मुश्किल था कि वह 18 वर्ष से ऊपर है।


   इस बारे में बताते हुए श्वेता रोहिरा ने कहा, 'हां, मैं वर्सोवा के सिरोको में गई थीं और यह एक भयानक अनुभव था। सुरक्षा कर्मी ने मुझे प्रवेश करने नहीं दे रहा था और मुझे अपना आईडी प्रूफ दिखाने के लिए कह रहा था। मैं चौंक गई लेकिन अंदर ही अंदर मैं खुश भी थीं क्योंकि मैं अपनी उम्र से कम दिख रही थींl' श्वेता ने आगे बताया, 'लगभग 10 मिनट तक मैंने अपने पर्स में अपना आईडी कार्ड देखा और आखिरकार मैं इसे खोज पाई और फिर मुझे अंदर जाने दिया गया। मेरे दोस्त मुझपर हंसने लगे थे।'


   श्वेता और पुलकित ने तलाक ले लिया हैंl पुलकित का नाम तब फिल्म अभिनेत्री यामी गौतम के साथ जुड़ा थाl इसके बाद यह भी खबर आई कि इन दोनों का भी ब्रेकअप हो गया हैंl पुलकित का नाम अब कृति खरबंदा के साथ जोड़ा जा रहा हैंl दोनों को लेकर अफवाहें भी उड़ रही हैंl