बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया अपने समय की स्टार रही हैं। लेकिन डिंपल की बहन सिंपल बॉलीवुड में कुछ खास मुकाम हासिल नहीं कर पाईं। इसके बाद उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने का सोचा और इस फील्ड में उन्हें काफी सफलता हासिल हुई, लेकिन 10 नवंबर, 2009 को कैंसर के चलते उनकी मौत हो गई। सिंपल की पुण्यतिथि पर आइए आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें। सिंपल और डिंपल के पिता चुन्नीलाल भाई कपाड़िया बहुत बड़े व्यापारी थे जिसके चलते उनके घर हर दिन पार्टी में लोगों का आना जाना हुआ करता था। ऐसे में डिंपल और सिंपल के लिए फिल्मी दुनिया में आना आसान हो गया। सिंपल ने 18 साल की उम्र में फिल्म 'अनुरोध' से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था। इस फिल्म में उनके साथ राजेश खन्ना नजर आए थे। (फाइल फोटो - सिंपल कपाड़िया)
10 साल के फिल्मी करियर में सिंपल ने लूटमार (1980), शाका (1981), परख (1981), दूल्हा बिकता नहीं (1982), हम रहे ना हम (1984), प्यार के दो पल (1986) सहित कई फिल्मों में काम किया। हालांकि सिंपल को डिंपल की तरह स्टारडम कभी नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड छोड़कर फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाया। फिल्म रुदाली के लिए सिंपल को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। सूत्रों की मानें तो सिंपल ने रोटी कपड़ा मकान में मनोज कुमार को असिस्ट कर चुके राजेन्द्र सिंह शेट्टी से शादी की थी। इस शादी से दोनों का एक बेटा (करण कपाड़िया) हुआ। बाद में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।
सिंपल का अफेयर प्रोड्यूसर तूतु शर्मा, शेखर सुमन और रंजीत से भी बताया जाता है। उन दिनों रंजीत बतौर विलेन खूब मशहूर थे। सिंपल भी रंजीत के लिए काफी सीरियस थीं लेकिन राजेश खन्ना को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इस वजह से धीरे-धीरे दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए। हालांकि सिंपल अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके बेटे करण बॉलीवुड में एंट्री को लेकर खबरों में बने हुए हैं।