15 करोड़ वाले बयान पर वारिस पठान ने मांगी माफी, बोले- अपने शब्द वापस लेता हूं

     एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने अपने विवादित बयान पर माफी मांग ली है। उन्होंने एक सभा के दौरान कहा था कि 15 करोड़ लोग, 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे। वारिस पठान ने कहा है कि राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है।



  • एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने अपने 15 करोड़ वाले बयान पर मांगी माफी

  • वारिस पठान ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है

  • पठान ने यह भी कहा कि अगर किसी को दुख पहुंचा हो तो वह अपना बयान वापस लेते हैं

  • (Photo - वारिस पठान ने अपने बयान पर मांगी माफी)



     ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता वारिस पठान ने '15 करोड़' वाले अपने बयान पर माफी मांग ली है। वारिस पठान ने कहा है कि राजनीतिक साजिश के चलते उनके बयान को तोड़-मरोड़कर उन्हें और उनकी पार्टी को बदनाम किया जा रहा है। पठान ने यह भी कहा कि अगर इससे किसी को दुख पहुंचा हो तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं।एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान मुंबई की भायखला विधानसभा सीट से विधायक रहे चुके हैं। '100 करोड़ पर 15 करोड़ भारी पड़ेंगे' इस बयान के बाद वारिस पठान चौतरफा घिरे। विपक्षी पार्टियों ने तो उन्हें घेरा ही, खुद उनकी पार्टी ने भी उन्हें इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया। शुरुआत में तो वारिस पठान ने कहा कि वह अपने बयान पर कायम रहेंगे लेकिन अब उन्होंने इसपर माफी मांग ली है।
'साजिश के तहत पार्टी और मुझे बदनाम किया जा रहा है' - वारिस पठान ने राजनीतिक साजिश का आरोप लगाते हुए कहा है, 'राजनीतिक साजिश के तहत मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है और मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम किया जा रहा है। अगर इस बयान से किसी को दुख पहुंचा है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं और मैं अपने बयान को वापस लेता हूं।'


   कर्नाटक के गुलबर्ग में 15 फरवरी को एक जनसभा के दौरान वारिस पठान ने बिना नाम लेते हुए कहा कि '100 करोड़ (हिंदुओं) पर 15 करोड़ (मुस्लिम) भारी पड़ेंगे।' उनके इस बयान को लेकर वारिस पठान के खिलाफ पुणे में शिकायत दर्ज कराई गई है। वारिस पठान से जब उनके बयान को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था, 'जो लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वे कानून के खिलाफ कर रहे हैं जबकि बीजेपी हम लोगों को 130 करोड़ लोगों से अलग करने की कोशिश कर रही है।'