भारतीय नौसेना का मिग-29K गोवा में क्रैश, पायलट को बचाया गया

     भारतीय नौसेना ने एक बयान में यह जानकारी दी. बयान के अनुसार, "पायलट विमान से सुरक्षित कूद गया और मिल गया है. मामले की जांच का आदेश दे दिया गया है."


((प्रतीकात्मक फोटो))



     भारतीय नौसेना ( Indian Navy) का मिग-29K (MiG-29K) के लड़ाकू विमान रविवार को प्रशिक्षण उड़ान के दौरान यहां दुर्घटनाग्रस्त हो गया. भारतीय नौसेना ने एक बयान में यह जानकारी दी. बयान के अनुसार, "पायलट विमान से सुरक्षित कूद गया और मिल गया है. मामले की जांच का आदेश दे दिया गया है."


   इससे पहले पिछले साल 16 नवंबर को एक मिग-29के प्रशिक्षण लड़ाकू विमान डबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही एक पक्षी के टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हवाईअड्डे पर भारतीय नौसेना के बेस आईएनएस हंस का संचालन होता है. विमान के दोनों इंजनों के फेल होने के बाद दोनों पायलट सुरक्षित निकल गए थे. इससे पहले पिछले साल मार्च मैं राजस्थान मै भारतीय वायु सेना का MIG -27  फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था. सिरोही के गोडाणा गांव के बांध क्षेत्र में फाइटर प्लेन क्रैश हो कर गिरा था.