दिल्ली के सीआर पार्क में एक बिल्डिंग गिरने की घटना सामने आई. हादसे के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम के साथ-साथ पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी पहुंचा. वहीं घटना में एक शख्स की मौत हो गई.
- सीआर पार्क में एक बिल्डिंग गिरी
- घटनास्थल पर एक मजदूर की मौत
दिल्ली के सीआर पार्क में एक बिल्डिंग गिरने की घटना सामने आई. बिल्डिंग के मलबे में 2 मजदूर फंस गए, जिसमें से एक को बाहर निकाल लिया गया. जबकि एक मजदूर की मलबे में दबकर मौत हो गई. जिसके शव को बिल्डिंग गिरने के चार घंटे बाद मलबे से बाहर निकाला गया. सीआर पार्क में इमारत गिरने के बाद घटनास्थल पर मलबे का ढ़ेर लग गया. वहीं मलबे में 2 लोग दबे गए. जिसमें से एक को बाहर निकाल लिया गया. वहीं दूसरे को बाहर निकालने की कोशिश की गई लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.
ई ब्लॉक के प्लॉट नंबर 845 में गहरे बेसमेंट का निर्माण काम चल रहा था. तभी बगल वाले प्लॉट नंबर 844 से मलबा गिरने लगा. उस वक्त वहां चार मजदूर काम कर रहे थे. मलबा गिरते ही दो मजदूरों को भागने का मौका तो मिल गया लेकिन दो मजदूर उसके नीचे दब गए. घटना के 4 घंटे बाद एक शव को बाहर निकाला गया जबकि घायल को अस्पताल भेज दिया गया.
चश्मदीदों ने क्या कहा - चश्मदीदों ने बताया कि सीआर पार्क में 3 मंजिला इमारत को तोड़ने का काम चल रहा था. दो मंजिला इमारत तोड़ी जा चुकी थी और मलबा पहली मंजिल पर गिर रहा था. वहीं बराबर में प्लॉट के बेसमेंट में भी निर्माण का काम चल रहा था. दोपहर दो बजे के करीब बेसमेंट में काम कर रहे मजदूरों पर अचानक बराबर वाली इमारत की दीवार गिर गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम पहुंची और राहत एंव बचाव काम शुरू कर दिया. वहीं रेस्क्यू टीम के साथ-साथ पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा. बचाव दल की 5 टीमें मौके पर लगी रहीं. दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा कि हादसे के बाद कुल 35 दमकलकर्मी लगाए गए थे. एनडीआरएफ की टीम ने गैस कटर से काटकर 4 घंटे बाद एक शख्स को निकाला, जिसकी मौत हो गई.