होली पर नहीं होगी टिकट की दिक्‍कत - रेलवे चलाएगा 26 स्‍पेशल ट्रेनें

     होली पर मध्‍य रेलवे 26 स्‍पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। इन ट्रेनों को मुंबई और पुणे से उत्‍तर भारत के राज्‍यों के ल‍िए चलाया जाएगा। ये ट्रेनें 5 मार्च से चलना शुरू होंगी और 15 मार्च तक चलेंगी।



  • अगर होली पर घर जाने की सोच रहे हैं और आपको टिकट नहीं मिल रहा तो यह आपके लिए अच्‍छी खबर है

  • मध्‍य रेलवे 26 अतिरिक्‍त विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है, ये ट्रेनें मुंबई और पुणे से उत्‍तर भारत के लिए चलेंगी

  • ये ट्रेनें 5 मार्च से चलना शुरू होंगी और 15 मार्च तक चलेंगी, इन ट्रेनों के लिए बुकिंग 29 फरवरी को शुरू होगी

  • (सांकेतिक तस्‍वीर)



     अगर आप होली पर घर जाने की सोच रहे हैं और आपको टिकट नहीं मिल रहा तो यह आपके लिए अच्‍छी खबर है। त्‍योहारी भीड़ से निपटने के लिए मध्‍य रेलवे 26 अतिरिक्‍त विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है। ये ट्रेनें मुंबई और पुणे से उत्‍तर भारत के लिए चलेंगी। ये ट्रेनें 5 मार्च से चलना शुरू होंगी और 15 मार्च तक चलेंगी। इन ट्रेनों के लिए बुकिंग 29 फरवरी को शुरू होगी।


                       मध्‍य रेलवे ने बताया कि चार साप्‍ताहिक विशेष ट्रेनें लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-पटना, एलटीटी-वाराणसी, एलटीटी-मऊ और पुणे-दानापुर रास्‍ते पर चलेंगी। 10 अतिरिक्‍त ट्रेनें पुणे और बालहारशाह के बीच चलेंगी। इन ट्रेनों में एक सेकंड एसी, पांच एसी थर्ड क्‍लास, 8 स्‍लीपर और 6 जनरल सेकंड क्‍लास की बोगियां लगाई गई हैं।