मुंबई - जीएसटी भवन की 8वीं मंजिल पर लगी आग बुझाई गई

     मुंबई के जीएसटी भवन की 8वीं मंजिल पर सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है।



  • मुंबई के जीएसटी भवन में भीषण आग, कई लोग फंसे

  • दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, रेस्क्यू जारी

  • हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं

  • (Photo - मुंबई के जीएसटी भवन में भीषण आग)



    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के जीएसटी भवन में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते-देखते आसमान पर काले धुएं का गुबार छा गया। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशकक्त के बाद इसे बुझा लिया गया। इसके अलावा बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही महाराष्ट्र के डेप्युटी सीएम अजित पवार भी घटनास्थल पर पहुंच गए।



   जानकारी के मुताबिक, मुंबई के मझगांव इलाके में स्थित जीएसटी भवन की 8वीं मंजिल पर सोमवार दोपहर आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। बताया गया कि 8 फायर इंजिन और वॉटर टैंकर्स मौके पर भेजे गए।