मुरादाबाद शहर के इण्टर कॉलेज में राष्ट्रगान का पन्ना फाड़े जाने पर हंगामा 
मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)

 

      मुरादाबाद शहर के हैविट मुस्लिम इण्टर कॉलेज में सरकारी किताबों में से राष्ट्रगान का पन्ना फाड़ने पर मंगलवार और बुद्धवार दोनों दिन हंगामे की स्थिति रही जिस कारण से शहर का माहौल गरमा गया । अखिल भारतीय परिषद द्वारा इस प्रकरण की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई । इसके बाद पुलिस प्रशासन ने अपनी तरफ से कार्यवाही करते हुए संबंधित कॉलेज के प्रधानाचार्य से पूरे मामले की रिपोर्ट माँगी है ।


     गौरतलब है कि हैविट इण्टर कॉलेज में ८वी तक की सरकारी किताबों में पिछ्ले पन्नों में से राष्ट्रगान का पन्ना फाड़े जानें की सूचना सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई थी । उपरोक्त प्रकरण के संबंध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मुरादाबाद संगठन इकाई ने एक ज्ञापन बुद्धवार को जिला विद्यालय निरीक्षक को दे कर कड़ी कार्यवही की माँग की ।ज्ञापन देने वालों में संगठन मंत्री सुभम चंदेल , सह मंत्री चाकित चौधरी आदि रहे ।

 


भारतीय सिविल सेवा में आवेदित पदों की संख्या कम हुई - अभ्यार्थियों को लगा झटका 

 

     भारत में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा के माध्यम से उच्च प्रशासनिक सेवा में चयनित होने का सपना देखने वाले अभ्यार्थियों को इस बार पदों की सँख्या में हुई कटौती को लेकर झटका लगा है ।


 

     गौरतलब है कि भारतीय सिविल सेवा में चयनित होने का ख्वाब लेकर लाखोँ की सँख्या में छात्र गाँव व शहर से दिल्ली और इलाहाबाद पहुँचते हैं । भारतीय सिविल सेवा जहाँ एक ओर हिंदी माध्यम से कम हो रहे चयन को लेकर उत्तरी भारत के छात्रों में पहले से ही रोष व्याप्त है वही इस बार आए नए विज्ञापन में पदों की हुई कम सँख्या , प्रतियोगी छात्रों के लिए किसी दोहरे झटके से कम नहीं है ।

   इस बार संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2020 में 796 पद ही विज्ञापित किए गए हैं तथा 2019 की तुलना में पदों की यह सँख्या 100  कम है जबकि इस सेवा में सर्वाधिक पद वर्ष 2014 में 1364 विज्ञापित किए गए थे।  2007 से 2014 के बीच विज्ञापित पदों में वृद्धि हुई थी लेकिन 2014 के बाद से ही विज्ञापित पदों की सँख्या गिर कर 1000 से नीचे आ गई ।